गुरुवार, 20 मार्च 2025

बाबा भूतनाथ की आरती - baba bhootnath ki aarti - Dharmik Granth

baba bhootnath ki aarti

बाबा भूतनाथ को भगवान शिव का रौद्र और जागृत रूप माना जाता है। उन्हें तंत्र साधना और सिद्धियों के अधिष्ठाता देवता कहा जाता है। बाबा भूतनाथ भक्तों की मनोकामनाएं शीघ्र पूरी करते हैं और जीवन के समस्त कष्टों का निवारण करते हैं। उनके दरबार में सच्चे मन से प्रार्थना करने वाले भक्तों को भूत-प्रेत बाधाओं और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है।

जय भूतनाथ बाबा, जय भूतनाथ बाबा |

नंदीश्वर त्रिपुरेश्वर तुम हो भूतेश्वर बाबा || जय भूतनाथ बाबा | 

आभूषण रुद्रो के सोहे, गले मुंड माला |

नागराज नागेश्वर तेरे, तन पर मृग छाला || जय भूतनाथ बाबा | 

अंग भभूत रमाये रहते, गिरजा के स्वामी | 

उमापति गणपति महादेवा, तुम अंतर्यामी || जय भूतनाथ बाबा | 

जटा में गंगा धार समाई, मस्तक चंद्र सजे | 

मृत्युदेव नटराज तुम्हारे, पग में नूपुर बजे || जय भूतनाथ बाबा || 

डम डम डम डम डमरु बाजे, नट भैरव नाचे | 

सुर नर किन्नर तेरे द्वारे वेद मंत्र बजे || जय भूतनाथ बाबा || 

त्रिभुवन की रक्षा करने को, कर त्रिशूल धरा | 

महाकाल कालेश्वर तेरा, रूप लगे प्यारा || जय भूतनाथ बाबा || 

तुम शमशान पति हो स्वामी, तुम औघड़दानी | 

मृत्युलोक से तुम बिन देवा, मुक्त ना हो प्राणी || जय भूतनाथ बाबा || 

आरती भूतनाथ बाबा की, जो कोई नर गावे | 

भक्ति हृदय राजेंद्र समावे , सुख सम्पति पावे || जय भूतनाथ बाबा || 

जय भूतनाथ बाबा, जय भूतनाथ बाबा | 

नंदीश्वर त्रिपुरेश्वर तुम हो, भूतेश्वर बाबा || जय भूतनाथ बाबा || 


Baba bhootnath ki aarti
बाबा भूतनाथ की आरती 

जय हो बाबा भूतनाथ! जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से आपकी आरती करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-शांति का वास होता है। बाबा भूतनाथ की आरती का नियमित पाठ करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और भक्त को आत्मिक बल प्राप्त होता है।


🙏 बाबा भूतनाथ की आरती का पाठ करने से जीवन में शांति, समृद्धि और आत्मिक शक्ति की प्राप्ति होती है। जय हो बाबा भूतनाथ की! 🙏